insamachar

आज की ताजा खबर

Flood situation in Punjab eases, 46 people have died so far in flood related incidents in 14 districts of the state
भारत

पंजाब में बाढ़ की स्थिति में कमी आई, राज्‍य के 14 जिलों में बाढ़ से जुडी घटनाओं में अब तक 46 लोगों की मृत्‍यु हुई

पंजाब में बाढ़ की स्थिति में कमी आई है, लेकिन पिछले 24 घंटे में अमृतसर और रूपनगर में तीन लोगों की मृत्‍यु हो गई। राज्‍य के 14 जिलों में बाढ़ से जुडी घटनाओं में अब तक 46 लोगों की मृत्‍यु हुई है, जबकि पठानकोट जिले में तीन व्‍यक्ति लापता हैं।

हर गुजरते दिन के साथ, बाढ़ से प्रभावित ज़मीन, फ़सल, लोगों और जान-माल के नुकसान की गिनती बढ़ती जा रही है। गुरदासपुर, फ़ाज़िल्का, फिरोज़पुर, अमृतसर, कपूरथला और तरनतारन ज़िले सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं। घरों और पशुओं को भी काफ़ी नुकसान हुआ है। भारतीय सेना, वायुसेना, एनडीआरएफ और बीएसएफ की विशेषज्ञ टीमों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाले गए लोगों की गिनती भी बढ़ कर लगभग 23 हजार हो गई है। स्थानीय लोगों और गैर-सरकारी संगठनों की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी है। पंजाब की दुग्ध सहकारी संस्था, मिल्कफेड-वेरका ने भी डेयरी किसानों और पशुओं की मदद के लिए एक व्यापक दोहरी रणनीति अपनाने के साथ यह भी सुनिश्चित किया है कि कोई भी परिवार बिना पोषण के न रहे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *