insamachar

आज की ताजा खबर

BJP's manifesto is a guarantee of building a new, self-reliant and developed India - Rajnath Singh
चुनाव भारत

बीजेपी का घोषणा-पत्र एक नया, आत्‍मनिर्भर और विकसित भारत बनाने की गारंटी है: राजनाथ सिंह

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का घोषणा-पत्र एक नया, आत्‍मनिर्भर और विकसित भारत बनाने की गारंटी है। अहमदाबाद में आज संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव एक मजबूत और विश्‍वसनीय लोकतंत्र का सशक्त मानक बनेगा। उन्‍होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश को भ्रष्‍टाचार-मुक्‍त किया और देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी-रेखा से बाहर निकाला। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 2014 में सत्ता में आने के बाद भारत की अर्थव्‍यवस्‍था विश्‍व की पहली पांच अर्थव्‍यवस्‍थाओं में शामिल हुई हैं।

25 करोड लोगों को गरीबी रेखा से बाहर करने में स्‍वतंत्र भारत इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने कामयाबी हासिल की तो हमारी सरकार ने कामयाबी हासिल की। इंटरनेशनल मानट्रिक फंड की यह रिपोर्ट है कि आज भारत में गरीबी सबसे निचले स्‍तर पर है लेकिन हम इतने से ही संतुष्‍ट नहीं है गरीबी को लगभग हम समाप्‍त करना चाहते हैं और हमारा टारगेट है, इवे‍डेंस फाइव टू टेन इयर्स भारत से गरीबी को हम पूरी तरह से समाप्‍त करने में कामयाब होंगे।

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सत्‍ता में आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने एक लाख करोड़ रुपये की संपत्ति जब्‍त की है। उन्‍होंने कांग्रेस पर 50 वर्ष तक सत्तारूढ रहने के बावजूद गरीबी मिटाने में विफल रहने का आरोप लगाया। राजनाथ सिंह ने इस बात पर बल दिया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अगले दस वर्षों में देश से गरीबी हटाने का लक्ष्‍य रखा है। उन्‍होंने कहा कि गरीब परिवार का व्‍यक्ति अपनी क्षमता और योग्‍यता से देश का प्रधानमंत्री बन जाए, यह लोकतंत्र की असली ताकत है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *