insamachar

आज की ताजा खबर

Foreign Minister Dr. Jaishankar said- Freedom of expression does not mean freedom to support separatism.
भारत

विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ने कहा- अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता का अर्थ अलगाववाद के समर्थन की आजादी नहीं

विदेश मंत्री डॉ सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता का अर्थ अलगाववाद के समर्थन की आजादी नहीं है। कनाडा में अलगाववादी घटनाओं की ओर संकेत करते हुए उन्‍होंने कहा कि अलगाववाद और हिंसा का खुले तौर पर समर्थन करने वाले चरमपंथियों को कनाडा की राजनीति में संरक्षण प्राप्‍त है।

एक समाचार एजेंसी से बातचीत में डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि कनाडा की राजनीति में ऐसी कुछ चर्चित हस्तियां हैं जो अलगाववाद और चरमपंथियों को बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को उठाए जाने पर कनाडा सरकार इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का नाम दे रही है। डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि हर देश अपने पड़ोसी के साथ अच्छे संबंध चाहता है लेकिन इन दिनों चीन के साथ भारत के संबंध सामान्य नहीं है क्योंकि सीमा पर शांति में खलल पड़ी है। उन्होंने कहा कि भारत इस मुद्दे पर चीन के साथ लगातार बात कर रहा है और संबंध को सामान्य बनाने के लिए दोनों देशों को मिलकर इस मुद्दे का समाधान करना होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *