दिल्ली: गुजरात के पूर्व कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा महासचिव विनोद तावडे और पार्टी नेता हरदीप सिंह पुरी की उपस्थित में रोहन गुप्ता को पार्टी में शामिल किया गया। रोहन गुप्ता ने 22 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।
भाजपा में शामिल होने के बाद रोहन गुप्ता ने कहा, ”कितने विरोधाभास हो सकते हैं? एक संचार प्रभारी हैं जिनके नाम में ‘राम’ है, जब सनातन (धर्म) का अपमान हो रहा था तब उन्होंने हमको कहा कि आप चुप रहो। देश के नाम का उपयोग करके एक गठबंधन बनाया गया लेकिन उसमें ‘देश विरोधी ताकतों’ को जोड़ा गया।”