मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ और मध्य महाराष्ट्र में आंधी और बिजली के साथ वर्षा होगी और पचास किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलेगी। अगले पांच दिनों में दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक और पु्द्दुचेरी में भी इसी तरह का मौसम रहेगा। पूर्वी भारत के कई हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में लगभग तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।
Tagged:Heavy RainIMDMadhya PradeshMaharashtra