insamachar

आज की ताजा खबर

Former Haryana Congress leader Kiran Choudhary and her daughter Shruti Choudhary joined the BJP in New Delhi today
भारत

हरियाणा कांग्रेस की पूर्व नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस की पूर्व नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। उन्हें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सांसद मनोहर लाल और अन्य पार्टी नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल किया गया। इस अवसर पर श्रुति चौधरी ने कहा हम नई ऊर्जा के साथ आए हैं और भाजपा को मजबूत बनाने का काम करेंगे।

चौधरी बंसीलाल का इतिहास, चौधरी सुरेंद्र सिंह जी का इतिहास ये रहा है कि उन्होंने सामान्य विकास छत्‍तीस बिरादरियों का करा है जब भी उनके हाथ में पावर थी। तो वो ही एक नई ऊर्जा के साथ हम आए हैं जो देश और प्रदेश का जो भला चाहते हैं उनके साथ हम कदम से कदम मिलाकर भाजपा को स्ट्रांग करें। साथ ही एक-एक नागरिक को खुशी मिले।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *