insamachar

आज की ताजा खबर

Water crisis continues in Delhi
भारत

दिल्ली में जल संकट लगातार जारी

दिल्ली में जल संकट लगातार जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में टैंकर से पानी के वितरण केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। इसके कारण दिल्‍ली में जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन और राजनीतिक टकराव देखने को मिल रहा है।

नई दिल्‍ली नगर पालिका परिषद क्षेत्र भी पानी की कमी से प्रभावित है। परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने मीडिया से बात करते हुए दिल्ली सरकार पर टैंकर और टेंडर माफिया को बचाने तथा उस पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है। उन्होंने लोगों और आवासीय कालोनियों के संघों से पानी का विवेकपूर्ण इस्‍तेमाल करने का भी आग्रह किया।

इस बीच, दिल्ली सरकार ने आरोप लगाया है कि हरियाणा की भाजपा सरकार राजनीतिक साजिश के तहत दिल्ली की पानी आपूर्ति रोक रही है। दिल्‍ली की जल मंत्री आतिशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर तुरंत हस्‍तक्षेप करने का आग्रह किया गया है जिससे इस समस्‍या का समाधान हो सके।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *