पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने माना, पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ 1999 में जम्मू-कश्मीर में करगिल युद्ध के लिए जिम्मेदार थी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान ने 1999 में भारत के साथ समझौते का उल्लंघन किया था। उन्होंने यह खुलासा कल पाकिस्तान मुस्लिम लीग की महासभा की बैठक में किया।
बैठक में नवाज शरीफ ने कहा कि तत्कालीन भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 21 फरवरी 1999 को लाहौर घोषणा पर हस्ताक्षर किये थे। उन्होंने कहा कि समझौते का उद्देश्य शांति और स्थिरता बढाना था, लेकिन इसके तुरन्त बाद पाकिस्तानी सैनिकों की जम्मू-कश्मीर के करगिल में घुसपैठ से करगिल युद्ध शुरू हुआ।