insamachar

आज की ताजा खबर

Four TTP terrorists killed in Pakistan's Punjab province
अंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चार टीटीपी आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सुरक्षा बलों के हाथों प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ (टीटीपी) के चार आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें एक ‘लक्षित हत्यारा’ (टारगेट किलर) शामिल है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पंजाब पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) ने लाहौर में अप्रैल में पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में पिछले हफ्ते टीटीपी के ‘लक्षित हत्यारे’ फैजान अहमद बट को गिरफ्तार किया था।

सीटीडी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सीटीडी की टीम रविवार तड़के ‘लक्षित हत्यारे’ बट को हथियारों की बरामदगी के लिए लाहौर के बाहरी इलाके में स्थित करोल जंगल में ले गई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *