भारत

सशस्त्र बलों के लिए विश्वसनीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ETAI) की रूपरेखा तथा दिशानिर्देशों का अनावरण

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अध्यक्ष डॉ समीर वी कामत ने 17 अक्टूबर, 2024 को नई दिल्ली में सशस्त्र बलों के लिए विश्वसनीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ईटीएआई) की रूपरेखा तथा दिशानिर्देशों का अनावरण किया। ईटीएआई फ्रेमवर्क और दिशानिर्देश महत्वपूर्ण रक्षा गतिविधियों में विश्वसनीय एआई को एकीकृत करने के देश के दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने अपने संबोधन में भरोसेमंद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल करने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने कहा है कि हाल के वैश्विक संघर्षों ने यह प्रदर्शित किया है कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधुनिक युद्ध में क्रांति ला रहा है। जनरल अनिल चौहान ने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया है कि ये प्रणालियां न केवल अपेक्षित रूप से कार्य करती हों, बल्कि विरोधियों के हमलों के प्रति भी लचीली हों। उन्होंने ईटीएआई फ्रेमवर्क विकसित करने के लिए वैज्ञानिक समूह को बधाई दी और रक्षा अनुप्रयोगों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की विश्वसनीयता बढ़ाने में उनके प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि विश्वसनीयता एवं मजबूती अब वैकल्पिक नहीं रह गई है, बल्कि यह मिशन विफलताओं और अप्रत्याशित परिणामों को रोकने के लिए आवश्यक है। उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि भविष्य के अभियानों की सफलता के लिए एआई अनुप्रयोगों का विश्वसनीय, मजबूत, पारदर्शी व सुरक्षित होना आवश्यक है।

माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कम्प्यूटेशनल सिस्टम एवं साइबर सिस्टम की महानिदेशक तथा प्रतिष्ठित वैज्ञानिक सुमा वरुगीस ने कहा कि ईटीएआई फ्रेमवर्क एक जोखिम-आधारित मूल्यांकन फ्रेमवर्क है, जिसे विशेष रूप से रक्षा क्षेत्र के लिए विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके सिद्धांत, मानदंड और उपाय अन्य क्षेत्रों पर भी समान रूप से लागू होते हैं। सुमा वरुगीस ने कहा कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन इस ढांचे के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और उन्होंने आश्वासन भी दिया कि इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।

ईटीएआई फ्रेमवर्क पांच व्यापक सिद्धांतों पर केंद्रित है, जिनमें विश्वसनीयता एवं मजबूती, सुरक्षा व संरक्षा, पारदर्शिता, निष्पक्षता और गोपनीयता शामिल हैं। यह भरोसेमंद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मूल्यांकन के लिए मानदंडों के एक व्यापक सेट को परिभाषित करता है। इस ढांचे के पूरक के रूप में, ईटीएआई दिशानिर्देश इन मानदंडों को पूरा करने के लिए एआई पाइपलाइन में कार्यान्वित किए जाने वाले विशिष्ट उपाय उपलब्ध कराते हैं। ये रूपरेखा एवं दिशानिर्देश निर्माताओं और मूल्यांकनकर्ताओं को विश्वसनीय एआई के निर्माण व मूल्यांकन के लिए एक संरचित दृष्टिकोण भी प्रदान करते हैं।

Editor

Recent Posts

डॉ. मनसुख मांडविया ने सामाजिक सुरक्षा उपायों पर चर्चा के लिए प्लेटफॉर्म वर्कर्स एसोसिएशन के साथ बैठक की अध्यक्षता की

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज…

1 घंटा ago

भारतीय रेलवे ने अग्रिम आरक्षण अवधि को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया, 1 नवम्बर से होगा प्रभावी

भारतीय रेलवे ने अग्रिम आरक्षण अवधि की वर्तमान समय-सीमा को 120 दिनों से घटाकर 60…

2 घंटे ago

बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग-139W पर मानिकपुर से साहेबगंज के 44.65 किमी लंबाई वाले मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 1712.33 करोड़ रुपए स्वीकृत

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया हैंडल X के माध्यम…

2 घंटे ago

भारत ने कनाडा सरकार के आरोपों को आधारहीन बताते हुए दृढता से खारिज किया

भारत ने कनाडा सरकार के आरोपों को आधारहीन बताते हुए दृढता से खारिज किया है।…

3 घंटे ago