केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ईएफटीए देशों (आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड) के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए), जिसे मार्च 2024 में अंतिम रूप दिया गया था, 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा। पीयूष गोयल ने बताया कि विकसित देश भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) करने के इच्छुक हैं और भारत पहले ही संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ ऐसे समझौते कर चुका है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 700 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है।
पीयूष गोयल ने बताया कि भारत अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूज़ीलैंड, ओमान, पेरू और चिली के साथ भी बातचीत कर रहा है, जबकि कतर और बहरीन ने भी रुचि प्रदर्शित की है। उन्होंने कहा कि यूरेशिया के साथ विचारार्थ विषय-वस्तुओं को अंतिम रूप दे दिया गया है जो भारत की मज़बूत वैश्विक स्थिति को दर्शाती है।
हाल ही में हुए जीएसटी सुधारों को रेखांकित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के दौरान देश को एक रुपांतरकारी सुधार का उपहार दिया है। उन्होंने कहा, “22 सितंबर इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। मेरा मानना है कि यह स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद का सबसे बड़ा सुधार है, जिसका प्रभाव दशकों तक महसूस किया जाएगा।”
पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में, भारत 2014 की एक नाज़ुक अर्थव्यवस्था से आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और अगले दो वर्षों में 5 ट्रिलियन डॉलर के आकार के साथ तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि मुद्रास्फीति 2 प्रतिशत पर है – जो एक दशक में सबसे कम है – जबकि पिछली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि भारत का बैंकिंग क्षेत्र मज़बूत है और ब्याज दरें कम हुई हैं।
पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार अब पूर्वोत्तर और पूर्वी राज्यों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है तथा समावेशी वृद्धि और विकास सुनिश्चित करने के लिए संबंधित राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश की उल्लेखनीय प्रगति पर रेखांकित करते हुए कहा कि समावेशी विकास के इस विजन के तहत राज्य ने अभूतपूर्व प्रगति की है, जिसने हर जाति, वर्ग, छोटे और बड़े व्यवसाय को समान रूप से प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने एक समर्पित निर्यात संवर्धन मंत्रालय स्थापित किया है, जो व्यापार और उद्योग को सुदृढ़ बनाने में उसके सक्रिय दृष्टिकोण को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि राज्य में खादी, कपास और कुटीर उद्योग जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने एक ज़िला, एक उत्पाद (ओडीओपी) पहल की भूमिका पर ज़ोर दिया, जो अब देश भर के 750 से अधिक ज़िलों तक पहुंच चुकी है। पीयूष गोयल ने बताया कि ओडीओपी के तहत 1200 से ज़्यादा उत्पादों पर विशेष ध्यान दिया गया है और केंद्र व राज्य सरकारें इन्हें घरेलू और वैश्विक बाज़ारों में बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।
पीयूष गोयल ने बताया कि ऐसे ज़िला उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए देश के हर राज्य में यूनिटी मॉल स्थापित किए जाएंगे। ये मॉल राज्य-विशिष्ट और अंतर-राज्यीय, दोनों तरह के उत्पादों के लिए एक मंच प्रदान करेंगे, जिससे कारीगरों और उद्यमियों को अधिक पहचान मिलेगी। उत्तर प्रदेश में लखनऊ, आगरा और वाराणसी में ऐसे तीन मॉल होंगे। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के प्रधानमंत्री के आह्वान पर भी बल देते हुए कहा, “हर उत्पाद में भारतीय श्रमिकों का खून और परिश्रम समाया होता है।”
पीयूष गोयल ने रेखांकित किया कि उत्तर प्रदेश के अवसंरचना के विकास – जिसमें समर्पित माल गलियारा, एक्सप्रेसवे, हवाई अड्डे, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स हब, अंतर्देशीय जलमार्ग और कंटेनर डिपो शामिल हैं – ने इसके व्यापार और उद्योग इकोसिस्टम को अत्यधिक सुदृढ़ किया है।
पीयूष गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई), महिला उद्यमियों, स्वदेशी उत्पादों और निर्यातोन्मुखी इकाइयों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया है। इस आयोजन को “वोकल फॉर लोकल” और “लोकल गोज़ ग्लोबल” का सच्चा संगम बताते हुए, उन्होंने सभी हितधारकों से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रतिबद्ध होने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि जीएसटी का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचे, जिससे सभी के लिए समावेशी विकास को बढ़ावा मिले।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)…
वियतनाम में तूफ़ान बुआलोई के कारण 11 लोगों की मौत हो गई है और 17…
चेन्नई स्थित राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण (एनबीए) ने स्थानिक पादप प्रजाति के लाल चंदन (प्टेरोकार्पस…
भारतीय सांख्यिकी सेवा, भारतीय कौशल विकास सेवा और केंद्रीय अभियांत्रिकी सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने…
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली स्थित आईसीजी मुख्यालय में 42वें भारतीय तटरक्षक बल…
विश्व चैम्पियन भारत की पाकिस्तान पर जीत का समाचार आज सभी समाचार पत्रों की पहली…