insamachar

आज की ताजा खबर

India's GDP Growth
बिज़नेस भारत

2025 में सकल घरेलू उत्‍पाद साढे छह प्रतिशत और 2026 में 6 दशमलव 7 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान

भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी रहेगी, 2025 में सकल घरेलू उत्‍पाद साढे छह प्रतिशत और 2026 में 6 दशमलव 7 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। एशियाई विकास बैंक-एडीबी द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मजबूत घरेलू माँग, सामान्य मॉनसून और मौद्रिक नरमी से विकास के दृष्टिकोण को बल मिल रहा है।

भारत की अर्थव्यवस्था 2028 तक वैश्विक स्तर पर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी और 2035 तक दोगुनी से भी ज़्यादा बढ़कर 10 दशमलव 6 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी। मॉर्गन स्टेनली की आज जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक की अर्थव्यवस्था लगभग एक ट्रिलियन डॉलर की होगी और 2030 और 2035 के बीच ये राज्य शीर्ष 20 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *