insamachar

आज की ताजा खबर

World Book Fair will start from today at Bharat Mandapam in Delhi
भारत

विश्व पुस्तक मेला आज से दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू होगा

विश्व पुस्तक मेला आज से दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू होगा। इस वर्ष मेले का विषय है- ‘हम भारत के लोग’। यह भारत गणराज्य के 75 वर्ष पूरे होने के उत्सव को विशेष रूप से दर्शाएगा। नौ दिन के इस मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी।

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के निदेशक युवराज मलिक ने बताया कि पुस्तक मेले में रूसी साहित्य आकर्षण का केंद्र होगा। इसमें फ्रांस, अर्जेंटीना, स्पेन, कोलम्बिया, अबूधाबी और कतर सहित लगभग 50 देश शामिल होंगे।

विशेष रूप से रसिया हमारे गेस्‍ट कंट्री है, जिनका एक बहुत बड़ा डेलिगेशन इसमें हिस्सा ले रहा है। लगभग छह सौ से ज्‍यादा साहित्यिक कार्यक्रम एक हजार से ज्‍यादा लेखक आपको वहां रूबरू होने का मौका मिलेगा और बच्चों के लिए हमने पवेलियन तैयार किया है। जहां अलग-अलग चिल्‍ड्रेन एक्टिविटीज और कंपटीशन को हमने आयोजित किया है और हर शाम एक कल्चरल इवनिंग भी रखी गई है जिसे एम्‍फी थियेटर में आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *