insamachar

आज की ताजा खबर

Ministry of Home Affairs
अंतर्राष्ट्रीय भारत

ईरान के राष्ट्रपति के निधन पर केंद्र सरकार ने 21 मई को राजकीय शोक की घोषणा की

इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति महामहिम डॉ सैयद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री महामहिम होसैन अमीर अब्दुल्लाहियान का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया है। दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान स्वरूप भारत सरकार ने पूरे देश में 21 मई 2024 (मंगलवार) को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

राजकीय शोक के दिन देश भर में उन सभी भवनों पर, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है, राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और उस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन की गतिविधि आयोजित नहीं होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि वे ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर सैयद इब्राहिम रईसी के निधन से बेहद दुखी और स्तब्ध हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ करने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *