insamachar

आज की ताजा खबर

Gold Price
बिज़नेस

सोने में 150 रुपये की गिरावट, चांदी 750 रुपये फिसली

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 555 रुपये की गिरावट के साथ 71,047 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 555 रुपये की गिरावट के साथ 71,047 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 19,243 लॉट का कारोबार हुआ।

वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 1,120 रुपये की गिरावट के साथ 81,363 रुपये प्रति किग्रा रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,120 रुपये यानी 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,363 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 23,425 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 2.51 प्रतिशत की हानि के साथ 26.94 डॉलर प्रति औंस रह गयी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *