insamachar

आज की ताजा खबर

Gopi Totakura becomes the first Indian tourist to go to space
भारत

गोपी तोटाकुरा अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय पर्यटक बने

उद्यमी और पायलट गोपी तोटाकुरा अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय पर्यटक बन गए हैं। उन्‍हें अमेज़ॅन के संस्थापक जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन के एनएस -25 मिशन के लिए छह सदस्यों के चालक दल में चुना गया था। वे 1984 में सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय चालक बन गए हैं। ब्लू ओरिजिन की सातवीं मानव उड़ान, एनएस -25, आज सुबह पश्चिमी टेक्सास में लॉन्च साइट वन से लॉन्च की गई।

उद्यमी और पायलट गोपी थोटाकुरा ने कहा कि उन्हें अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन के एनएस -25 मिशन पर एक पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष में जाने वाला पहला भारतीय बनने पर गर्व है। थोटाकुरा (30) और पांच अन्य सदस्यों को लेकर गयी ब्लू ओरिजिन की सातवीं मानवयुक्त उड़ान सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में पहुंची। एनएस-25 रविवार सुबह पश्चिम टेक्सास में ‘लॉन्च साइट वन’ से रवाना हुई थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *