ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीता, विश्व चैंपियनशिप खिताब के लिए सबसे कम उम्र के चैलेंजर बन कर इतिहास रचा
शतरंज में 17 वर्ष के सबसे युवा भारतीय खिलाडी दोमाराजू गुकेश ने टोरंटो में फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचा है। अंतिम दौर में कल रात गुकेश ने अमरीका के अन्य खिलाडी हिकारू नाकामुरा को काले मोहरें के साथ खेलते हुए ड्रा कर दिया युवा खिलाडी गुकेश ने बीस वर्ष के गैरी कास्पारोफ का रिकॉर्ड तोडकर जीत हासिल की।