insamachar

आज की ताजा खबर

Haj Committee of India announces release of second waiting list for Haj 2025
भारत

भारतीय हज समिति ने हज 2025 के लिए दूसरी प्रतीक्षा सूची जारी करने की घोषणा की

भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अंर्तगत कार्यरत भारतीय हज समिति ने हज 2025 के लिए दूसरी प्रतीक्षा सूची जारी करने की घोषणा की है। विभिन्न राज्यों के 3,676 आवेदकों को अनंतिम सीटें आवंटित की गई हैं (अनुलग्नक-I के अनुसार)।

10 जनवरी 2025 की परिपत्र संख्या 25 के अनुसार, इन आवेदकों को 23 जनवरी 2025 को या उससे पहले हज राशि के लिए 2,72,300/- रुपये (जिसमें 1,30,300/- रुपये की पहली किस्त और 1,42,000/- रुपये की दूसरी किस्त शामिल है) जमा करनी होगी। इसके अतिरिक्त, आवेदकों को परिपत्र संख्या 25 में दिए गए विस्तृत विवरण के अनुसार 25 जनवरी 2025 तक अपने संबंधित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की हज समितियों को आवश्यक दस्तावेज जमा कराने होंगे । शेष हज राशि (तीसरी किस्त) का विवरण बाद में सऊदी अरब में हवाई किराए और खर्चों को अंतिम रूप देने के आधार पर सूचित किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए आवेदकों को भारतीय हज समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध परिपत्र संख्या 25 का संदर्भ लेने अथवा अपने संबंधित राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश की हज समितियों से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

क्रमांकराज्य/केन्द्र शासित प्रदेश का नामप्रतीक्षा सूची संख्या अनंतिम चयन
सेको
1छत्तीसगढ136160
2दिल्ली (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र)626790
3गुजरात17242207
4कर्नाटक20752310
5केरल17122208
6मध्य प्रदेश9061136
7महाराष्ट्र36974789
8तमिलनाडु10161319
9तेलंगाना16322288

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *