insamachar

आज की ताजा खबर

Hamas leader Salah al-Bardaweel killed in Israeli airstrike in southern Gaza
अंतर्राष्ट्रीय

दक्षिणी गाजा में इजरायली हवाई हमले में हमास नेता सलाह अल-बर्दावील की मौत

गाजा के, खान यूनिस में इस्राइली हवाई हमले में हमास के राजनीतिक नेता सलाह अल-बर्दावील की मौत हो गई है। हमास और फलिस्तीनी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी गाजा पट्टी में बर्दावील को निशाना बनाकर हमला किया गया था, इस हमले में उसकी पत्नी की भी मौत हो गई। इस बीच, कल सुबह से विभिन्न क्षेत्रों में इस्राइली हवाई हमलों में 32 फलिस्तीनी मारे गए हैं। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस हमले का उद्देश्य हमास पर बचे हुए बंधकों को रिहा करने के लिए दबाव डालना है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *