जयपुर: मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के निदेशक राधे श्याम शर्मा ने कहा, “पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अधिकतर भागों में हीट वेव और सीवियर हीट वेव दर्ज़ की गई हैं। अधिकतम तापमान फलोदी और बाड़मेर में दर्ज़ किया गया है। बाड़मेर में 49.3 डिग्री सेल्सियस और फलोदी में 49.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज़ किया गया।
अगले 24 घंटों में दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट शुरू होगी। 29-30 मई तक राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। 31 मई से उत्तरी राजस्थान में तेज हवाएं और कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। आंधी बारिश की ये गतिविधियां 1 और 2 जून को भी राजस्थान के कुछ इलाकों में जारी रहेगी।”