insamachar

आज की ताजा खबर

Heat wave and severe heat wave recorded in most parts of Rajasthan in last 24 hours - IMD
भारत मौसम

पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अधिकतर भागों में हीट वेव और सीवियर हीट वेव दर्ज़: IMD

जयपुर: मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के निदेशक राधे श्याम शर्मा ने कहा, “पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अधिकतर भागों में हीट वेव और सीवियर हीट वेव दर्ज़ की गई हैं। अधिकतम तापमान फलोदी और बाड़मेर में दर्ज़ किया गया है। बाड़मेर में 49.3 डिग्री सेल्सियस और फलोदी में 49.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज़ किया गया।

अगले 24 घंटों में दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट शुरू होगी। 29-30 मई तक राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। 31 मई से उत्तरी राजस्थान में तेज हवाएं और कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। आंधी बारिश की ये गतिविधियां 1 और 2 जून को भी राजस्थान के कुछ इलाकों में जारी रहेगी।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *