insamachar

आज की ताजा खबर

So far more than 40 crore devotees have taken a holy dip in Prayagraj Maha Kumbh
भारत

प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्‍था की डुबकी लगा चुके

प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्‍था की डुबकी लगा चुके हैं। प्रयागराज में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर तीन अमृत स्नान के बाद भी श्रद्धालुओं का उत्साह बना हुआ है। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा।

इस बीच, महाकुंभ मेले में जल जीवन मिशन मंडप, लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है । इस पवेलियन में ग्रामीण जीवन पर इस मिशन के प्रभाव को प्रदर्शित किया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में देश के ग्रामीण इलाकों में आ रहे बदलाव को भी प्रदर्शनी में दिखाया जा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *