insamachar

आज की ताजा खबर

Heavy rain and snowfall continues in Himachal Pradesh due to western disturbance
भारत मौसम

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारी बारिश और बर्फबारी जारी

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारी बारिश और बर्फबारी जारी है। प्रदेश के विभिन्‍न हिस्‍सों में रूक-रूककर बर्फबारी हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है।

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से भारी बारिश व बर्फबारी का दौर जारी है। प्रदेश के लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिले की ऊंची चोटियों में रूक रूक कर बर्फबारी हो रही है जबकि शिमला सहित मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भी रूक रूक कर बारिश का क्रम जारी है।

प्रदेश में दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 211 अन्य सडक मार्ग यातायात के लिए बंद है, जबकि अटल टनल रोहतांग में भी यातायात प्रभावित है। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में एक फीट तक बर्फबारी से जिले के 90 फीसदी गांवों में बिजली ठप है, यहां प्रशासन द्वारा आज सभी शिक्षण संस्थानों और कार्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में आज और कल भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *