insamachar

आज की ताजा खबर

IMD predicted heavy rainfall in the northeastern part of the country and the coastal areas of the south for the next three to four days.
भारत मौसम

देश के पूर्वोत्‍तर और दक्षिण तटवर्ती क्षेत्रों में अगले तीन-चार दिन तेज वर्षा जारी रहेगी: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने कहा, दिल्‍ली सहित पश्चिमोत्‍तर भारत में भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। विभाग के अनुसार, पश्चिमोत्‍तर और मध्‍य भारत के कुछ हिस्‍सों में तथा ओडिशा में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी।

वरिष्‍ठ मौसम विज्ञानिक आर.के. जेनामणि ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्‍ली सहित पश्चिमोत्‍तर भारत में तापमान में गिरावट होगी।

पंजाब, हरियाणा, दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, ओडिसा इस जगह में आज और कल हीटवेव रहेगा लेकिन धीरे-धीरे कम होगा हम लोग थंडरस्‍टॉर्म और डस्‍टस्‍टॉर्म का भी आइसोलेटेड वार्निंग दिये हैं और जो मेजर चेंजेज़ होगा वो फोर्थ और फिफ्थ को होगा क्‍योंकि डब्‍ल्‍यू डी आ रहा है, अराउंड फिफ्थ ऑफ द जून एण्‍ड उसमें ज्‍यादा कम होगा।

मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के कुछ हिस्‍सों में चार से छह जून के बीच गरज और बिजली के साथ हल्‍की वर्षा होने की सम्‍भावना व्‍यक्‍त की है। अगले तीन-चार दिन तक देश के पूर्वोत्‍तर हिस्से और दक्षिण के तटवर्ती इलाक़ों में तेज वर्षा का अनुमान है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, हिमालय से लगे पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्‍सों में अगले चार दिन तक तेज बारिश हो सकती है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *