मौसम विभाग ने अगले पांच से छह दिन के दौरान पश्चिमोत्तर, मध्यवर्ती और पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। आज हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और अगले दो दिन मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में तेज वर्षा की संभावना है। उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 11 जुलाई तक मूसलाधार बारिश और पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा पश्चिमी राजस्थान में आज तेज बारिश के आसार हैं। हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके अलावा, कोंकण और गोआ तथा गुजरात में अगले सात दिन अत्यधिक वर्षा का अनुमान है।
insamachar
आज की ताजा खबर