insamachar

आज की ताजा खबर

Hezbollah's top commander Muhammad Hussein Saroor killed in Israeli attack in Lebanon
अंतर्राष्ट्रीय

लेबनान में इस्राइली हमले में हिज्‍बुल्‍लाह के शीर्ष कमांडर मुहम्‍मद हुसैन सरूर की मौत

लेबनान की राजधानी बेरूत में कल इजराइल के हवाई हमले में हिजबुल्‍ला का शीर्ष कमांडर मुहम्‍मद हुसैन सरूर मारा गया। इजराइल की सेना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह क्रूज मिसाइलों सहित इजराइल पर अनेक हवाई हमलों का जिम्‍मेदार था।

इजराइल की सेना ने आरोप लगाया है कि मुहम्‍मद हुसैन ने लेबनान में ड्रोन विनिर्माण इकाइयां स्‍थापित करने में भी भूमिका निभाई थी जिनमें से कुछ बेरूत में रिहायशी इमारतों के नीचे हैं। क्षेत्र में बढते तनाव के बीच इजराइल ने ये हमला किया। इस बीच वर्तमान संघर्ष के कारण हजारों आम नागरिक विस्‍थापित हुए हैं। लोग बडी ही संख्‍या में पडोसी देश सीरिया की तरफ भाग रहे हैं।

पश्चिमी देशों को चिंता है कि यदि पूर्ण युद्ध छिडा तो लोगों को सुरक्षित कैसे निकाला जाएगा। साइप्रस और तुर्किए को संभावित शरण स्‍थलों के रूप में देखा जा रहा है। लेबनान से करीब 264 किलोमीटर दूर साइप्रस सबसे करीबी यूरोपीय संघ देश है। पहले भी लेबनान से लोगों को सुरक्षित निकालने के कार्य में साइप्रस महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा चुका है। वह समुद्र के रास्‍ते गजा में राहत सामग्री पहुंचाने में भी सहायता करता रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *