अमरीका ने कहा है कि इजरायल ने गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है, जबकि संघर्ष-ग्रस्त क्षेत्र में उसके सैन्य अभियान जारी हैं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुष्टि करते हुए कहा है कि मध्य-पूर्व में अमरीका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के साथ मिलकर हमास को युद्ध विराम का प्रस्ताव दिया।
कैरोलिन लेविट ने कहा है कि इजरायल ने प्रस्ताव का समर्थन किया है। जानकारी के अनुसार इस प्रस्ताव में युद्ध विराम के अलावा 10 जीवित बंधकों की रिहाई और 18 मृतक बंधकों के अवशेषों को वापस लाना शामिल है। इस मामले में इजरायल की सरकार ने आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
वहीं दूसरी ओर, हमास ने अमरीका के नेतृत्व वाले नवीनतम प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि यह युद्ध की समाप्ति सहित मूल मांगों को पूरा नहीं करता है। हमास ने कहा है कि वह उचित समय आने पर अपना जवाब देगा।