insamachar

आज की ताजा खबर

Ministry of Home Affairs
भारत

उच्चाधिकार जांच समिति ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी

कुछ संगठित आपराधिक समूहों, आतंकवादी संगठनों, मादक पदार्थ तस्करों आदि की गतिविधियों के बारे में अमरीकी अधिकारियों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर भारत सरकार ने नवंबर 2023 में एक उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की थी। ये संगठन भारत और अमरीका दोनों के सुरक्षा हितों को नुकसान पहुंचा रहे थे।

समिति ने अपनी गहन जांच के साथ ही अमरीका द्वारा दिए गए सुरागों का भी पता लगाया। अमरीकी अधिकारियों का इसमें पूरा सहयोग मिला और दोनों पक्षों ने आपसी दौरे भी किए। समिति ने विभिन्न एजेंसियों के कई अधिकारियों के साथ बात की और संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की।

लंबी जांच के बाद समिति ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। समिति ने एक व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की है। जिसकी आपराधिक पृष्ठिभूमि और आपराधिक सम्‍पर्क की बात जांच में सामने आई है। जांच समिति ने अपनी सिफारिश में कहा है कि कानूनी कार्रवाई तेजी से पूरी होनी चाहिए।

समिति ने ऐसी गतिविधियों से निपटने में व्यवस्थित नियंत्रण और समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रणालियों और प्रक्रियाओं में कार्यात्मक सुधार के साथ ही सक्षम उपाय करने की सिफारिश की है जिससे भारत की ऐसे मामलों से निपटने की क्षमता और सुदृढ़ हो सके।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *