देश में 2023-24 में अब तक का सबसे अधिक कोयला उत्पादन हुआ है। वर्ष 2023-24 में कोयला उत्पादन वर्ष 2022-23 में 893 दशमलव एक-नौ-एक मिलियन टन की तुलना में 997 दशमलव आठ-दो-छह मिलियन टन हुआ, जो कि लगभग 11 दशमलव सात-एक प्रतिशत अधिक है। कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि देश ने इस महीने की 15 तारीख तक लगभग 963 दशमलव एक-एक मीट्रिक टन कोयले की आपूर्ति की है।
insamachar
आज की ताजा खबर