insamachar

आज की ताजा खबर

Hockey India League Tamil Nadu Dragons beat Team Gonasika 6-5 in Rourkela
खेल

हॉकी इंडिया लीग: तमिलनाडु ड्रैगन्स ने टीम गोनासिका को और यूपी रूद्राक्ष ने हैदराबाद तूफान्‍स को हराया

हॉकी इंडिया लीग में राउरकेला में तमिलनाडु ड्रैगन्स ने टीम गोनासिका को 5 के मुकाबले 6 गोल से हरा दिया है।

कल पहला मैच था टीम को गोनासिका और तमिलनाडु ड्रैगंस के बीच। 50वें मिनट में जिप जॉनसन एक बार फिर एक नई चाल सोचकर आए और अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। खेल खत्म होने के करीब 1 मिनट पहले सलवम कार्थी ने ड्रैगन को फिर आगे कर दिया।

हैट्रिक लगाने वाले नीदरलैंड के डिफेंडर जिप जॉनसन बने प्लेयर ऑफ़ द मैच। वहीं दूसरा मैच यूपी रूद्राक्ष और हैदराबाद तूफान्‍स के बीच में था। हैदराबाद की टीम ने तीन-शून्‍य से विजय प्राप्त की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *