insamachar

आज की ताजा खबर

Hockey India League Vedanta Kalinga Lancers beat Gonasika 2-1
खेल

हॉकी इंडिया लीग: वेदांत कलिंगा लांसर्स ने गोनासिका को 2-1 से हराया

हॉकी इंडिया लीग में कल शाम राउरकेला में वेदांत कलिंगा लांसर्स ने गोनासिका को दो-एक से हरा दिया। इस जीत के साथ, कलिंगा लांसर्स सात अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि गोनासिका चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।

कलिंगा लांसर्स ने शुरुआती द्वि‍सपनों को भुलाकर, अपनी लय के अनुरूप प्रदर्शन आरंभ कर दिया है। और कल टॉप फोर में अपनी जगह बना ली। दूसरे क्वार्टर में प्लेयर ऑफ द मैच बने अन्तुआ कीरा ने रक्षा की गलती का फायदा उठाकर बराबरी करवा दी। (कमेंट्री) 33वें मिनट में, लांसर्स के कप्‍तान जालिंस्‍की ने हेंड्रिक्स के पास को रिसीव किया और शानदार तरीके से गोल कर दो-एक की बढ़त दिला दी। अंतुवा कीना- (बाइट- अंतुवा-कीना-अंग्रेजी) आज श्राची रारह बंगाल टाइगर्स और तमिलनाडु ड्रैगंस के बीच मैच रात 8 बजकर 15 मिनट पर खेला जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *