insamachar

आज की ताजा खबर

Home Minister Amit Shah chaired a high-level meeting to review the security situation in Jammu and Kashmir and preparations for the Amarnath Yatra
भारत

गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

गृहमंत्री अमित शाह ने कल रात जम्‍मू कश्‍मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। बैठक में उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा, थल सेना प्रमुख उपेन्‍द्र दिवेदी, गृह सचिव गोविन्‍द मोहन और जम्‍मू कश्‍मीर के मुख्‍य सचिव अटल दुल्‍लु भी मौजूद थे।

सुरक्षा समीक्षा बैठक में आतंकवाद विरोधी अभियानों और तीन जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्‍यान दिया गया। पाकिस्तान द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की आशंका को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह आज सुबह 10 बजे पुंछ के लिए उड़ान भरेंगे, जहां वे गोलाबारी के पीड़ित लोगों से मिलेंगे और नुकसान का आकलन करेंगे। माना जा रहा है कि गृहमंत्री प्रभावित लोगों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा भी कर सकते हैं। अमित शाह पुंछ शहर के बाहरी इलाके खानेतर में अपने यूनिट मुख्यालय में सीमा सुरक्षा बल के जवानों और डाक बंगला में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों को भी संबोधित करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *