भारत

गृह मंत्री मंत्री अमित शाह ने गुजरात में 700 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित मेथम्फेटामाइन जब्त करने पर सुरक्षा एजेंसियों को बधाई दी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करने और 700 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथम्फेटामाइन जब्त करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को बधाई दी है।

एक्स पर एक पोस्ट में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “पीएम नरेन्‍द्र मोदी जी के नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करते हुए, हमारी एजेंसियों ने आज गुजरात में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और लगभग 700 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथ जब्त किया। एनसीबी, भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस का यह संयुक्त अभियान इस सपने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और इसे प्राप्त करने में हमारी एजेंसियों के बीच निर्बाध समन्वय का एक शानदार उदाहरण है। इस ऐतिहासिक सफलता के लिए एजेंसियों को मेरी हार्दिक बधाई।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), भारतीय नौसेना और एटीएस गुजरात पुलिस के संयुक्त अभियान में, लगभग 700 किलोग्राम मेथ की खेप के साथ एक जहाज को भारत के क्षेत्रीय जल में रोका गया। बिना किसी पहचान दस्तावेज के जहाज पर पाए गए 08 विदेशी नागरिकों ने ईरानी होने का दावा किया है।

निरंतर खुफिया जानकारी एकत्र करने और विश्लेषण करने के परिणामस्वरूप एक विश्वसनीय इनपुट प्राप्त हुआ कि एक अपंजीकृत जहाज, जिस पर कोई एआईएस स्थापित नहीं है, नारकोटिक ड्रग्स/साइकोट्रोपिक पदार्थों के साथ भारतीय जल में प्रवेश करेगा। इस खुफिया इनपुट पर “सागर-मंथन-4” कोडनाम वाला ऑपरेशन शुरू किया गया और भारतीय नौसेना के मिशन-तैनात समुद्री गश्ती दलों द्वारा जहाज की पहचान की गई और उसे रोका गया, जिसके परिणामस्वरूप 15 नवंबर, 2024 को उपरोक्त जब्ती और गिरफ्तारी हुई।

ड्रग सिंडिकेट के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की पहचान करने के लिए जांच जारी है, जिसके लिए विदेशी डीएलईए की मदद ली जा रही है। यह ऑपरेशन अंतर-एजेंसी सहयोग और समन्वय का भी एक बेहतरीन उदाहरण है।

इस साल की शुरुआत में एनसीबी ने एनसीबी मुख्यालय की संचालन शाखा के अधिकारियों और भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल और एटीएस गुजरात पुलिस के संचालन/खुफिया विंग के अधिकारियों की एक टीम बनाकर ऑपरेशन “सागर-मंथन” शुरू किया था, ताकि अवैध दवाओं की समुद्री तस्करी से राष्ट्रीय सुरक्षा को होने वाले खतरे का मुकाबला किया जा सके। एनसीबी ने भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के साथ समन्वय करके इस तरह के समुद्री अभियानों की एक श्रृंखला शुरू की है और अब तक लगभग 3400 किलोग्राम नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ जब्त किए गए हैं और तीन मामलों में 11 ईरानी नागरिकों और 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

भारतीय प्रादेशिक जल में ये महत्वपूर्ण परिचालन उपलब्धियां 2047 तक नशा मुक्त भारत के हमारे दृष्टिकोण को साकार करने के लिए भारत से नशीली दवाओं के संकट को खत्म करने के हमारे संकल्प का प्रमाण हैं। नशीली दवाओं की तस्करी और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे से निपटने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों की क्षमताओं को और बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में एनसीबी में 111 पदों का सृजन किया है, जिसमें पिछले 2 वर्षों में सृजित 425 पदों के अलावा 5 एसपी स्तर के पद भी शामिल हैं।

Editor

Recent Posts

भारत ने बांग्लादेश को 4-1 से हराकर SAFF अंडर-17 फुटबॉल खिताब जीता

कोलंबो में भारत ने सातवीं बार सैफ अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है।…

2 घंटे ago

एशिया कप टी-20 क्रिकेट के फाइनल में आज भारत का मुकाबला पाकिस्‍तान से होगा

एशिया कप टी-20 क्रिकेट के फाइनल में आज भारत का मुकाबला पाकिस्‍तान से होगा। यह…

2 घंटे ago

विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ने कहा, भारत का एक पड़ोसी देश वैश्विक आतंकवाद का केंद्र

विदेश मंत्री डॉ सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि भारत के पास एक ऐसा पड़ोसी…

2 घंटे ago

तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में मृतकों की संख्‍या 39 हुई

तमिलनाडु के करूर में कल एक रैली में मची भगदड़ में मृतकों की संख्‍या 39…

2 घंटे ago

CSIR-AMPRI और IMD के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के स्थापना दिवस, 26 सितंबर 2025 के शुभ अवसर…

16 घंटे ago