insamachar

आज की ताजा खबर

Home Minister Amit Shah took a holy dip in the Triveni at the Maha Kumbh in Prayagraj today
भारत

गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।

अमित शाह ने ‘X’ अपनी पोस्ट्स में कहा कि पवित्र त्रिवेणी संगम पर सामाजिक समरसता और सद्भाव के प्रतीक ‘महाकुंभ’ में पूज्य संतजनों के सान्निध्य में स्नान कर अभिभूत और भावविभोर हूँ। माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती से सभी के कल्याण की कामना करता हूँ।

गृह मंत्री ने कहा कि महाकुंभ देशवासियों में एकता और सनातन परंपराओं के प्रति गौरवभाव को भी बढ़ा रहा है। संगम तट पर परिवार के साथ पूजा-अर्चना कर देशवासियों की समृद्धि और उन्नति की प्रार्थना की।

अमित शाह ने कहा कि ‘महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण विश्व को समानता व समरसता का संदेश देता सनातन धर्म का महासमागम, महाकुंभ केवल तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *