insamachar

आज की ताजा खबर

ICG conducts 136th Offshore Security Coordination Committee meeting to review security preparedness of offshore installations of the country
Defence News भारत

आईसीजी ने देश के अपतटीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए 136वीं अपतटीय सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक आयोजित की

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने देश के अपतटीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की तैयारियों और प्रभाव की समीक्षा करने के लिए 19 नवंबर, 2024 को हैदराबाद, तेलंगाना में 136वीं अपतटीय सुरक्षा समन्वय समिति (ओएससीसी) की बैठक आयोजित की। अपने संबोधन में, महानिदेशक, आईसीजी प्रमेश शिवमणि ने ऊर्जा सुरक्षा के महत्व के बारे में बात की और अपतटीय परिसंपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव उपाय करने पर बल दिया।

ओएससीसी की बैठक में आईसीजी, नौसेना, य वायुसेना, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम, हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय और डीजी शिपिंग सहित संबंधित मंत्रालयों और एजेंसियों के सदस्यों और प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। समिति का गठन 1978 में अपतटीय सुरक्षा व्यवस्था के कामकाज को प्रभावी बनाने के लिए किया गया था। तब से, इसने नीतियां निर्माण करने और संबंधित मुद्दों पर सलाह देने और समाधान करने में प्रभावपूर्ण योगदान दिया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *