insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi described the victory as a result of faith in the Constitution and the mantra of 'Sabka Saath Sabka Vikas'
चुनाव भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जीत को संविधान में विश्‍वास और सबका साथ सबका विकास का मंत्र बताया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि लोगों ने लगातार तीसरी बार एनडीए गठबंधन पर विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है और यह देश के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्‍होंने जीत को संविधान में विश्‍वास और सबका साथ सबका विकास का मंत्र बताया। हम सभी ने पूरी ईमानदारी से काम किया। 2019 में इसी प्रयास पर विश्‍वास व्‍यक्‍त करते हुए देश ने दोबारा प्रचंड जनादेश दिया। इसके बाद एनडीए का दूसरा कार्यकाल विकास और विरासत की गारंटी बन गया।

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 292 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। सभी 543 लोकसभा सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। भाजपा ने अकेले 240 सीटें जीती हैं। तेलुगु देशम को 16 और जनता दल यूनाईटेड को 12 सीटें मिली हैं। आई.एन डी.आई ए गठबंधन को 233 सीटें मिली हैं। अन्य के खाते में 18 सीटें गयी हैं। कांग्रेस को 99 सीटें हासिल की है जबकि समाजवादी पार्टी को 37 सीटें मिलीं और तृणमूल कांग्रेस को 29 डीएमके 22 सीटें जीतने में कामयाब रही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए भविष्य की रणनीति तय करने के लिए राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की आज राजधानी में बैठक होगी। लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने मीडिया से कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी के प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी। श्री पासवान ने कहा कि वह इस बैठक में हिस्‍सा लेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *