insamachar

आज की ताजा खबर

IMD expressed the possibility of dust storms in many areas of the country for the next three to four days.
भारत मौसम

मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिन तक देश के कई क्षेत्र में धूल भरी आंधी चलने कि संभावना व्‍यक्‍त की

मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन से चार दिन तक देश के उत्तर-पश्चिम, पूर्व, मध्य और दक्षिण क्षेत्र में तेज तथा धूल भरी हवाएं चलने और बिजली गरजने के साथ बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है। विभाग ने कहा है कि इस स्थिति के कारण देश के कई हिस्सों में गर्म हवाएं चलनी कम हो गई है और अगले तीन दिन तक ऐसे ही हालात बने रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने कल तक उत्तराखंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना व्‍यक्‍त की है। उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले तीन दिन तक 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है। विभाग ने कहा है कि मंगलवार तक मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा में ओलावृष्टि की संभावना है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *