insamachar

आज की ताजा खबर

IMD issued an orange alert for heavy rains in three districts and a yellow alert in nine districts of Kerala for today
भारत मौसम

मौसम विभाग ने देश के पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की

मौसम विभाग ने देश के पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। तटीय आंध्रप्रदेश और यनम में आज मध्य और महाराष्ट्र और ओडिशा में कल तक के लिए तेज वर्षा का अनुमान है। असम, मणिपुर, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, विदर्भ, तटीय कर्नाटक और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी अगले सप्ताह भारी वर्षा हो सकती है।

इस बीच, तेलंगाना में बाढग्रस्त खम्‍मम और महबुबाबाद ज़िलों में कल तेज़ वर्षा हुई। महबुबाबाद में आज सुबह छह बजे तक 182 मिलीमीटर और खम्‍मम के तल्लाडा में 122 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। मुन्‍नेरू और अन्‍य नदियों में उफान की आशंका के कारण इन जिलों के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को लिए कहा गया है।

इस बीच, खम्‍मम और महबुबाबाद सहित चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुमराम, भीम, आसिफाबाद, मंचिर्याल, जयशंकर भूपालपल्‍ली, मुलुगू, भद्राद्रि और कोठागुडम समेत दस जिलों में अगले दो दिन तक वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले पांच दिन तक राज्य के सभी जिलों में गरज के साथ छीटें पड़ने और 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *