insamachar

आज की ताजा खबर

Meteorological Department has issued a yellow alert for rain for central and southern India during the next four days
भारत मौसम

मौसम विभाग ने मध्‍य और दक्षिण भारत के लिए अगले चार दिन के दौरान बारिश का यलो अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने मध्‍य और दक्षिणी क्षेत्र सहित देश के अनेक भागों में अगले चार दिन के लिए गरज के साथ वर्षा और आंधी-तूफान का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मध्‍य अरब सागर, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और बंगाल की खाडी के अधिकांश हिस्सों तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के वरिष्‍ट वैज्ञानिक आर.के. जेनामणि ने बताया है कि महाराष्‍ट्र, छत्तीसगढ में मानसून प्रगति पर है।

मेनली जो वार्निंग है, वो हैवी रेनफॉल का है। जैसे महाराष्‍ट्र का जो मानसून का जो प्रोग्रेस है अभी नेक्‍सट जो दो-तीन दिन का जो महाराष्‍ट्र, आंध्रप्रदेश और दक्षिण उडीसा, छत्तीसगढ में आ सकता है। नेक्‍सट से दो-तीन दिन पिछले इन सब जगह में हैवी रेनफॉल का वार्निंग है। मेनली जो कोंकण का एरिया है उसके लिए नेक्‍सट दो से तीन दिन तक हैवी टू हैवी रेनफॉल हो सकता है।

उत्‍तर प्रदेश के कुछ भागों में सोमवार तक गर्म हवाएं चलती रहेंगी। मध्‍य प्रदेश, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, बिहार और ओडिसा में भी अगले दो से तीन दिन तक गर्म हवाएं जारी रहने का अनुमान है। दिल्‍ली में अगले दो दिन तक गरज के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *