insamachar

आज की ताजा खबर

Shimla rain
भारत मौसम

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए अत्‍यधिक तेज वर्षा का ओरेंज अलर्ट जारी किया

हिमाचल प्रदेश से शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए अत्‍यधिक तेज वर्षा का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला सहित अधिकांश क्षेत्रों में बीती रात से ही बारिश का क्रम रुक-रुक कर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश में इस मॉनसून सीजन में अभी तक सामान्य से 19 फीसदी से अधिक बारिश दर्ज की गई है। राज्य भर में 192 सड़कें भूस्खलन के कारण अभी भी आवाजाही के लिए बंद हैं। इसके अलावा 65 बिजली ट्रांसफार्मर और 745 पेयजल योजनाएं भी बाधित हैं। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में भारी बारिश, भूस्खलन और नदियों के जलस्तर बढ़ने के ख़तरे के मद्देनज़र नदियों के किनारे और डैम के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *