insamachar

आज की ताजा खबर

After getting a clear majority in the elections, his government will try to achieve the goal of developed India- Narendra Modi
चुनाव भारत मुख्य समाचार

चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद उनकी सरकार विकसित भारत का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने का प्रयास करेगी: नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार ने पिछले दस वर्षों में गरीबों को सशक्त बनाने और उनके लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर जोर दिया है। एक अंग्रेजी दैनिक को दिये साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया को दिखाया है कि प्रत्येक नागरिक को सशक्त बनाना और उनकी सफलता के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना ही वास्तविक प्रगति है। उन्‍होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की बेरोजगारी दर दुनिया में सबसे कम है। उन्‍होंने कहा कि करोड़ों लोगों ने पहली बार व्यवसाय शुरू करने के लिए मुद्रा ऋण का फायदा उठाया है। उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार ने औसत महंगाई दर को पिछले एक दशक में न्‍यूनतम स्‍तर पर रखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने अगले 25 वर्षों के लिए एक मजबूत अर्थव्यवस्था का निर्माण किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को उनकी मूलभूत जरूरतों को पूरा करके उनको सशक्त बनाने और व्‍यापक सुधारों के माध्‍यम से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का दोहरा मिशन शुरू किया है। उन्‍होंने इस बात जोर दिया कि विश्‍व में कोविड महामारी के बाद भारत के बढ़ते महत्व से लोगों में यह नया विश्वास पैदा हुआ है कि यह भारत का समय है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद उनकी सरकार विकसित भारत का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने का प्रयास करेगी। उन्‍होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अगले पांच वर्षों के लिए और नई सरकार के पहले 100 दिनों के कार्यों की योजना पहले से ही तैयार कर ली है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार 2047 के लिए 24×7 काम करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि देश की जनता अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर पाए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *