insamachar

आज की ताजा खबर

IMD predicted that cold wave will continue in parts of Himachal Pradesh, Punjab, Jammu and Kashmir and Ladakh till tomorrow
भारत मुख्य समाचार मौसम

मौसम विभाग ने उत्तर भारत में शीत लहर की चेतावनी जारी की

मौसम विभाग ने उत्तर भारत में आज से शीतलहर का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने कहा कि पाकिस्तान के पास पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है। 1 से 6 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र प्रभावित रह सकता है। हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों और पंजाब व हरियाणा आज से 1 जनवरी तक शीत लहर की रहने की संभावना है। राजस्थान में आज ठंड का प्रकोप रहेगा।

मौसम विभाग ने उत्तर भारत में शीत लहर की चेतावनी जारी की है। साथ ही बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-44 को बर्फ जमने और फिसलन भरी सड़कों के कारण बंद कर दिया गया है। काजीगुंड सेक्शन, रामबन, उधमपुर और जम्मू में 1 हजार 300 से ज़्यादा भारी मोटर वाहन फंसे हुए हैं। बर्फ जमने के कारण दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले को जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ जिलों से जोड़ने वाला श्रीनगर-लेह राजमार्ग और मुगल रोड अभी भी बंद है। कश्‍मीर के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने हिमपात के कारण किसी भी स्थिति से निपटने के लिए श्रीनगर में अपने मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हिमपात और निचले क्षेत्रों में व्यापक वर्षा के कारण में कडाके ठंड पड रही है। इस कारण तापमान में काफी गिरावट आई है।

राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का प्रकोप जारी है। शहर के कुछ हिस्सों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने कहा है कि आज अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और गुजरात में भी कोहरा छाया रहा। प्रयागराज में आज सुबह दृश्यता शून्य रही और वाराणसी तथा अमृतसर में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *