मौसम विभाग ने आज पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बहुत मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर. के. जेनामणि ने कहा कि देश के पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में तेज बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।