insamachar

आज की ताजा खबर

IMD issues red alert of severe heat wave in next few days in Gangetic regions of Odisha and West Bengal
भारत मौसम

मौसम विभाग ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में भयंकर लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में भयंकर लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक आर. के. जेनमणि ने यह जानकारी दी।

जो हीटवेव का कन्‍डीशन है, वो मेनली बंगाल का जो गैंगटिक वैस्‍ट बंगाल है और ओडिशा है, उसके लिए रेड कलर वार्निंग, हीटवेव टू सीवियर हीटवेव ओवर ओडिशा और जीडब्‍ल्‍यूवी के लिए किया गया है। और ये 28 से लेकर के 30 तक रहेगा। हमारे पास जो तापमान मिला है वो 41 से 44 वहां रिकॉर्ड हो रहा है। 15 अप्रैल ओडिशा से ये हीटवेव शुरू हुआ और जो गैंगटिक वैस्‍ट बंगाल है वो 17 अप्रैल से शुरू हुआ है। तो इसकी वजह से बहुत ज्‍यादा इम्‍पैक्‍ट होने का उम्‍मीद है। इसको छोड़कर झारखंड, बिहार, आन्‍ध्र प्रदेश, तेलंगाना ये सब इलाकों में भी हीटवेव ऑरेंज कलर हम लोग तीन से चार दिन तक जारी किया है।

मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार, झारखंड, तेलंगाना, रायलसीमा, अंदरूनी कर्नाटक, तमिलनाडु, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, केरल, माहे, कोंकण, पश्चिम उत्‍तर प्रदेश, तटीय आंध्रपदेश और यानम में मंगलवार तक भीषण गर्मी की संभावना है। गांगेय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ उप हिमालयी क्षेत्रों में भी इस दौरान भीषण गर्मी के आसार हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *