insamachar

आज की ताजा खबर

IMD predicted cold wave in central and north-west India during the next two-three days
भारत मौसम

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में शीत-लहर चलने की संभावना व्‍यक्‍त की

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और पूर्वी राजस्थान में शीत लहर चलने की संभावना व्‍यक्‍त की है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी शीत लहर की स्थिति बनी रहने की आशंका है।

मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अगले दो-तीन दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कल शीत लहर के साथ सुबह और रात के समय स्‍मॉग और घना कोहरा छाया रहेगा।

उधर, कश्मीर के श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्‍य तीन दशमलव चार डिग्री सेल्सियस नीचे और गुलमर्ग में चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *