मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में लू चलने का अनुमान
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में लू चलने का अनुमान है। विभाग के अनुसार, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहली मई से राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के उत्तर-पश्चिमी भागों के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश, गरज के साथ तूफान और आंधी की आशंका है।
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर. के. जेनामणि ने कहा कि अगले 2-3 दिनों के लिए ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र और झारखंड में मध्यम से लेकर तीव्र तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहा है 2 मई ऑनवर्ड, तो इसके कारण जो आंधी और डस्ट स्ट्रोम जिसे हम बोलते हैं या जो बिजली गिरना और थंडर स्ट्रोम एक्टिविटी और गस्टी विंड वो होगा उत्तर भारत में, मेनली पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और सारे जो पश्चिमी हिमालय का क्षेत्र है, हिमालच प्रदेश, उत्तराखंड, जो राजस्थान है वहां भी आंधी आ सकता है। इसलिए हम लोग वॉर्निंग दिया है।