मौसम विभाग ने हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, यूपी, अरूणाचल, असम, मेघालय और बिहार में अगले सात दिनों तक तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और बिहार में अगले सात दिनों तक तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने पश्चिमी और मध्य भारत में भी हल्की से सामान्य वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के उत्तर भाग में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सामान्य वर्षा दर्ज की गई है, जिससे दिल्लीवासियों को उमस से राहत मिली।