मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिन तक देश के पूर्वोत्तर हिस्से और दक्षिण के तटवर्ती इलाक़ों में तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया
मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिन तक देश के पूर्वोत्तर हिस्से और दक्षिण के तटवर्ती इलाक़ों में तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, हिमालय से लगे पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में अगले चार दिन तक तेज वर्षा हो सकती है।
देश के पश्चिमोत्तर और पूर्वी हिस्से में, अगले दो दिन तथा मध्यवर्ती हिस्से में अगले पांच दिन अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री कम होने का अनुमान है। उत्तराखण्ड और झारखण्ड के कुछ हिस्सों में कल तक तथा दिल्ली, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, बिहार और ओडिसा में आज भीषण गर्मी बनी रहेगी।