मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान देश के पूर्व-पश्चिम, मध्य, दक्षिण प्रायद्वीप और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने कहा है कि शनिवार तक मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा और गुजरात में भी अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया है कि असम, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम में भी तेज बारिश हो सकती है। तीन अगस्त तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में भी तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल रात तेज बारिश हुई, जिसमें 100 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई। विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में 5 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है।