insamachar

आज की ताजा खबर

Torrential rains in Kerala affect normal life, Orange alert issued in nine districts
भारत मौसम

मौसम विभाग ने अगले सात दिन तक देश के कई हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने अगले सात दिन तक देश के कई हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग ने हिमालय के उत्तरपूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में पूरे सप्ताह के भीतर मूसलाधार वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने कहा कि देश के पूर्वी हिस्सों में भी अगले तीन से चार दिनों के भीतर ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।

मौसम विभाग ने बताया कि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, असम, मेघालय, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गांगेय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कोंकण, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में इस महीने की 14 तारीख तक मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *