लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन; 13 राज्यों की 89 सीटों पर शुक्रवार को होगा मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। 13 राज्यों की नवासी लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा। इसमें केरल में 20, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में आठ-आठ, मध्य प्रदेश में सात, असम और बिहार में पांच-पांच, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में तीन-तीन और त्रिपुरा तथा जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट शामिल हैं।
केरल की सभी बीस लोकसभा सीटों के लिए प्रचार अभियान आज समाप्त हो जाएगा। राजनीतिक दलों ने अपने शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज अलफुजा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन- एनडीए के लिए प्रचार करेंगे। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वायनाड में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा-यूडीएफ के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन सहित कई वरिष्ठ वाम दलों के नेता भी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा- एलडीएफ के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा। मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार इन दिनों चरम पर है। वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर सागर लोकसभा क्षेत्र के बड़तूमा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद श्री मोदी बैतूल लोकसभा क्षेत्र के हरदा में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम सात बजे प्रधानमंत्री भोपाल में करीब एक किमी लम्बा रोड शो करेंगे। उधर, कांग्रेस की और से प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव और सांसद विवेक तन्खा झाबुआ और धार में चुनाव प्रचार करेंगे। एनएसयूआई ने भी युवाओं के बीच कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मोर्चा संभाल लिया है। वहीं बसपा और निर्दलीय उम्मीदवार भी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटे हैं।